Thursday, 15 June 2017

आज भी दुनिया के किसी देश मे ज्यादातर विकसनशील देशो मे अक्सर ये पाया जाता है हम माल या किसी भी प्रकार की अवाजाही करने वाले ट्रक बस या गाडिया को क्षमता से ज्यादा वजन कि अवाजही कराई जाती इस कारण वश दुर्घटना के प्रमानो मे बढोतरी हो चुकी है उदाहरण के तौर पर जिस ट्रक मे २५ टन माल ले जाने कि क्षमता होती है उस ट्रक मे आज ५० से ७० टन वजन का माल ढोया जा रहा है ऐसा क्यू हो रहा है तो हमारे पास ऐसा कोई विकल्प नही की इस समस्या के कैसे निजाद पाई जाये मगर यदी सभी वाहनो मे BLACK BOX के  साथ GPS प्रणाली लगाई जाये तो इसपर प्रतिबंध लागाया जा सकता है ओर सभी वाहन बनाने वाली कंपनी को सरकार ये सख्त निर्देश सक्ती से दिये जाये कि गाडी के आकार ओर क्षमता से उपर गाडी वजन ढोने कि क्षमता पर निर्बंध लगाने हेतू  विशिष्ट बदलाव किये जाये GPS सिस्टम होने कि वजह से वाहन के अंदर सेन्सर लगाये जायेंगे जीससे वाहन मे माल कि क्षमता का पता चले ओर  ज्यादा वजन होने पर वाहन चालू नही होगा अगर चालू वाहन मे माल की भराई  होती है तो तुरंत GPS सिस्टम द्वारा जानकारी RTO कार्यालय को दे दी जायेगी ओर वाहन भी बंद हो जायेगा सिस्टम मे किसी तरह कि छेडछाड नही हो सकेगी ऐसा करने वालो कि जानकारी सिस्टम के आधार पर वाहनो को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिये इससे वाहन दुर्घटना पर अंकुश लग जायेगा साथ ही साथ वाहनो कि गती जगह का पता चलता रहेगा वाहनो कि गती पर भी अंकुश आ जायेगा साथ ही साथ वाहन चलाने वाले चालक को वाहन मे लगे यंत्रणा के अनुसार ही कार्य करना पडेगा सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी  है ।

No comments:

Post a Comment