आज भी दुनिया के किसी देश मे ज्यादातर विकसनशील देशो मे अक्सर ये पाया जाता है हम माल या किसी भी प्रकार की अवाजाही करने वाले ट्रक बस या गाडिया को क्षमता से ज्यादा वजन कि अवाजही कराई जाती इस कारण वश दुर्घटना के प्रमानो मे बढोतरी हो चुकी है उदाहरण के तौर पर जिस ट्रक मे २५ टन माल ले जाने कि क्षमता होती है उस ट्रक मे आज ५० से ७० टन वजन का माल ढोया जा रहा है ऐसा क्यू हो रहा है तो हमारे पास ऐसा कोई विकल्प नही की इस समस्या के कैसे निजाद पाई जाये मगर यदी सभी वाहनो मे BLACK BOX के साथ GPS प्रणाली लगाई जाये तो इसपर प्रतिबंध लागाया जा सकता है ओर सभी वाहन बनाने वाली कंपनी को सरकार ये सख्त निर्देश सक्ती से दिये जाये कि गाडी के आकार ओर क्षमता से उपर गाडी वजन ढोने कि क्षमता पर निर्बंध लगाने हेतू विशिष्ट बदलाव किये जाये GPS सिस्टम होने कि वजह से वाहन के अंदर सेन्सर लगाये जायेंगे जीससे वाहन मे माल कि क्षमता का पता चले ओर ज्यादा वजन होने पर वाहन चालू नही होगा अगर चालू वाहन मे माल की भराई होती है तो तुरंत GPS सिस्टम द्वारा जानकारी RTO कार्यालय को दे दी जायेगी ओर वाहन भी बंद हो जायेगा सिस्टम मे किसी तरह कि छेडछाड नही हो सकेगी ऐसा करने वालो कि जानकारी सिस्टम के आधार पर वाहनो को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिये इससे वाहन दुर्घटना पर अंकुश लग जायेगा साथ ही साथ वाहनो कि गती जगह का पता चलता रहेगा वाहनो कि गती पर भी अंकुश आ जायेगा साथ ही साथ वाहन चलाने वाले चालक को वाहन मे लगे यंत्रणा के अनुसार ही कार्य करना पडेगा सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है ।
No comments:
Post a Comment